कांग्रेस व NC सीटों को लेकर आज फिर करेंगे चर्चा, उमर बोले 'अभी कुछ सीटों पर नहीं बनी सहमती...'

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Aug, 2024 02:44 PM

omar said  no consensus has been reached on some seats yet

उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अधिकांश सीटों पर गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है, जबकि कुछ सीटों पर सहमति अभी नहीं बनी है।

कुलगाम  ( मीर आफताब ) : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा के एक दिन बाद, पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि अधिकांश सीटों पर गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है, जबकि कुछ सीटों पर सहमति अभी नहीं बनी है।

ये भी पढ़ेंः  जौहरी के घर में घुसे चोर का कारनामा, ऐसे दिया लाखों की वारदात को अंजाम

कुलगाम में साकिन इटू के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे उमर ने कहा कि कुछ सीटों को लेकर एनसी और कांग्रेस के नेता अड़े हुए हैं, लेकिन अधिकांश सीटों पर अंतिम रूप दे दिया गया है।

ये भी पढ़ें : Maa Vaishno Devi के भक्तों के लिए खुशखबरी, श्राइन बोर्ड ने कर दिया बड़ा ऐलान

उन्होंने कहा, "कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां अड़ी हुई हैं। हालांकि, गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए आज फिर बैठक होगी।"  उन्होंने कहा कि पार्टी 27 अगस्त से पहले उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करेगी और आज कुलगाम से नामांकन पत्र दाखिल करके एनसी ने बढ़त हासिल कर ली है।

उन्होंने कहा, "हमने घोषणापत्र तैयार कर लिया है। हमें उम्मीद है कि लोग हमें अगले पांच साल तक उनकी सेवा करने के लिए चुनेंगे।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!