Edited By Sunita sarangal, Updated: 31 Oct, 2024 03:49 PM
उमर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कश्मीर और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र में अभिभावक और छात्र शैक्षणिक कैलेंडर को मार्च सत्र की जगह वापस नवंबर सत्र में करने की मांग कर रहे थे।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नई सरकार ने मार्च की बजाय नवंबर से शैक्षणिक सत्र शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। उमर सरकार द्वारा किया गया यह पहला बड़ा फैसला है जिसमें उप-राज्यपाल प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णय को बदल दिया गया। मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में स्कूल शिक्षा मंत्री सकीना मसूद इत्तू की मौजूदगी में इस फैसले की घोषणा की।
यह भी पढ़ें : Diwali के चलते दुल्हन की तरह सजे Jammu के इस जिले के बाजार, देखें तस्वीरें
उमर ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कश्मीर और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र में अभिभावक और छात्र शैक्षणिक कैलेंडर को मार्च सत्र की जगह वापस नवंबर सत्र में करने की मांग कर रहे थे। वह इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल के समक्ष रखने के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू के आभारी हैं, जिसने इसे मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें : Jio, Airtel सहित कई सिम यूजर्स के लिए अहम खबर, 1 नवंबर से बदलेंगे ये नियम
उन्होंने बताया कि पहली से 9वीं तक की कक्षाएं इसी साल से नवंबर परीक्षा कार्यक्रम पर अमल करेंगी, जबकि कक्षा 10 से 12 तक की परीक्षाएं अगले साल से नवंबर सत्र के हिसाब से चलेंगी। उप-राज्यपाल प्रशासन ने केंद्र-शासित प्रदेश के शैक्षणिक कैलेंडर को देश के बाकी हिस्सों के समान बनाने के लिए 2022 में कश्मीर और जम्मू के शीतकालीन क्षेत्र में मार्च परीक्षा कार्यक्रम लागू किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here