Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Oct, 2024 06:07 PM
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने उम्मीद जताई कि देश में नई सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी।
श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जिन लोगों ने अनुच्छेद 370 को हटाया उनसे यह उम्मीद करना 'मूर्खता' होगी कि वे इसे बहाल करेंगे, लेकिन उनकी पार्टी इस मुद्दे को जीवित रखेगी और उठाएगी। जब अब्दुल्ला से पूछा गया कि सरकार बनने के बाद इस मुद्दे पर उनकी पार्टी का रुख क्या होगा तो उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''हमारा राजनीतिक रुख नहीं बदलेगा।'' हमने कभी नहीं कहा कि हम अनुच्छेद 370 पर चुप रहेंगे या अनुच्छेद 370 अब हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है।”
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: NC में एक और नेता की Entry, तो वहीं 3 मंजिला मकान में भीषण आग, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने उम्मीद जताई कि देश में नई सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने कहा, ''मैंने चुनाव से पहले कई बार कहा है कि जिन्होंने अनुच्छेद 370 हटाया उनसे इसे बहाल करने की उम्मीद करना मूर्खता होगी।'' अब्दुल्ला ने कहा, ''लेकिन हम इस मुद्दे को जीवित रखेंगे। हम इस पर बात करते रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि कल देश में सरकार बदलेगी, एक नई व्यवस्था आएगी ताकि हम इस पर चर्चा कर सकें और जम्मू-कश्मीर के लिए कुछ हासिल कर सकें।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here