Edited By Neetu Bala, Updated: 14 Jul, 2024 06:48 PM
बफलियाज-सूरनकोट सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू होने से क्षेत्र निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पुंछ (धनुज): पुंछ जिले की सूरनकोट तहसील में बफलियाज-सूरनकोट सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू होने से क्षेत्र निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र निवासियों ने जिला प्रशासन और सड़क निर्माण में लगी कंपनी का धन्यवाद अदा करते हुए काम को जल्दी पूरा करने की मांग की है, ताकि लोगों परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
वहीं संबंधित कंपनी और पुंछ प्रशासन के ठोस प्रयासों की बदौलत सूरनकोट को बफलियाज से जोड़ने वाली सड़क की लंबे समय से प्रतीक्षित ब्लैकटॉपिंग शुरू हो गई है। यह सड़क ऐतिहासिक मुगल रोड को जम्मू-पुंछ राजमार्ग से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस सड़क की खराब हालत स्थानीय आबादी के लिए भारी कठिनाई का कारण बनी हुई थी, जिससे दैनिक आवागमन, माल के परिवहन और समग्र कनैक्टिविटी पर असर पड़ रहा था।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: J&K जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर, होने जा रहा नया कानून लागू
क्षेत्र निवासियों खलील अहमद, मोहम्मद सादिक, संजय शर्मा, साहिल खान का कहना था कि बफलियाज-सूरनकोट सड़क जो एक तरफ से ऐतिहासिक मुगल रोड के साथ जुड़ती है और दूसरी तरफ से वाया देहरा गली राजौरी से जुड़ती है। इसके चौड़ाकरण और निर्माण की धीमी गति के चलते पिछले चार वर्षों में क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खस्ताहाल सड़क के कारण लगने वाले जाम में फंसकर कई रोगियों ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। इस दस किलोमीटर लम्बी सड़क पर सूरनकोट से बफलियाज तक कम से कम दो घंटे लग रहे थे और जाम के कारण कई बार छह से आठ घंटे तक लग जाते थे। अब तारकोल बिछाने का काम शुरू होने से हमें कुछ राहत मिली है।
उधर, सूरनकोट-बफलियाज के बीच चलने वाले यात्री वाहन चालकों का कहना था कि पिछले चार वर्षों में हमने जितना पैसा कमाया वह सारा पैसा वाहनों की मुरम्मत पर ही लगाया है। वाहनों की बैंक ऋण की किस्तें भी जेब से भरी हैं। अब सड़क सही हो जाए तो हम भी चार पैसे बचा सकेंगे। लोगों का कहना था कि खस्ताहाल सड़क के कारण हमेशा हादसों की आशंका रहती थी और कई बार भीषण हादसे भी पेश आए हैं। अब सड़क बन रही है जोकि खुशी की बात है तथा हम प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।