Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 Jun, 2024 03:52 PM
इस रिसीविंग स्टेशन के बनने से लगभग 50 से अधिक गांवों को राहत मिलेगी।
हीरानगर(लोकेश): कठुआ जिला के सीमावर्ती तहसील मढीन के अंतर्गत पड़ते छन्न चरखडी इलाके में नया बिजली का रिसीविंग स्टेशन बनाया गया है। इस स्टेशन का काम पूरा होने पर आज डी.डी.सी. करण कुमार अत्री ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के कार्यकर्ता तथा बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में मानसून की हुई एंट्री, जानें आने वाले दिनों का हाल
जानकारी के अनुसार इस रिसीविंग स्टेशन के बनने से लगभग सीमावर्ती इलाकों के 50 से अधिक गांवों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के प्रयासों से यह कार्य पूरा हुआ है। छन्न चरखड़ी इलाके में नए पावर रिसीविंग स्टेशन में 10 एम.वी.ए. का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। सीमावर्ती गांव के लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा। आए दिन ओवरलोडिंग होने की वजह से बिजली कटौती होती रहती थी अब उससे राहत मिलेगी। किसान अपने खेतों में बेखौफ होकर काम कर सकते हैं क्योंकि रिसीविंग स्टेशन बनने से पंप सेट अच्छे से चलेंगे। इसका सारा श्रेय केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और डी.डी.सी. करण कुमार अत्री को जाता है जिन्होंने कड़ी में मशक्कत करने के बाद इस रिसेसिंग स्टेशन को यहां स्थापित करवाया है।