Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2025 07:50 PM

नई बस्ती-सतवारी के कई दुकानदारों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से 19 मार्च तक दुकानें खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जम्मू : फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के चलते शहर के अति व्यस्त नई बस्ती-सतवारी के कई दुकानदारों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से 19 मार्च तक दुकानें खाली करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नोटिस जारी होने के बाद दुकानदारों ने संबंधित विधायकों से लेकर सरकारी अधिकारियों से अपील की है कि वे विकास कार्य में बाधा नहीं बनना चाहते लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था जिसका आश्वासन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की तरफ से दिया गया था, वह होने तक उन्हें दुकानें खाली करने को विवश न किया जाए।
ये भी पढ़ेंः हमले की फिराक में हैं आतंकवादी, जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में दिखी हलचल
नई बस्ती दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि यहां पर दुकानदार 1947 से दुकानें कर रहे हैं और अपने परिवारों को भरण-पोषण करते हैं। सरकार ने आश्वासन दिया था कि जिन दुकानदारों की दुकानें फ्लाई ओवर के अंतर्गत आ रही हैं, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें किसी और स्थान पर दुकानें अलाट की जाएंगी और उसके बाद यहां से दुकानें खाली करवाई जाएंगी, लेकिन अब अचानक 19 मार्च तक दुकानें खाली करने को कहा गया है। यह स्वीकार नहीं है।
चैंबर आफ कामर्स से लेकर इस क्षेत्र के संबंधित विधायकों जिसमें विक्रम रंधावा और डा. नरेंद्र सिंह शामिल हैं, से वे लगातार संपर्क में हैं और वहां से आश्वासन मिल रहा है कि दुकानें तो खाली की जाएंगी लेकिन प्रभावित दुकानदारों को उसके बदले पहले किसी अन्य स्थान पर दुकानें मिलनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि भारत माला परियोजना के तहत कुंजवानी से सतवारी तक चार किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर का निर्माण हो रहा है। इस फ्लाई ओवर का विस्तार जम्मू एयरपोर्ट तक किया जाएगा।
ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि अगर वैकल्पिक व्यवस्था किया बिना उनके जबरन दुकानें खाली करवाई गई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here