Jammu की मशहूर पार्किंग बनी खतरे की घंटी, बारिश से पहले बीमारी की दस्तक

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 May, 2025 03:06 PM

jammu s famous parking lot becomes a danger signal

जब बम पटाखों के स्टॉल लगते हैं जब दिवाली हो जाती है उसके बाद इस पार्किंग के साथ इतनी अनदेखी होती है

जम्मू ( तनवीर सिंह )  : जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू के हरि सिंह पार्क के सामने बनी पार्किंग की हालत बेहद खराब है। पंजाब केसरी की टीम ने जब मौके का जायजा लिया, तो वहां पर पार्किंग में गंदगी देखी गई। वहां पर गंदा पानी जमा था और इतनी बदबू थी कि वहां पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि साल में सिर्फ एक ही बार इस जगह की सफाई होती है वह भी दिवाली के दिन, क्योंकि यहां पर तब बम पटाखे के स्टॉल लगाने होते हैं क्योंकि तब जम्मू म्युनिसिपल कॉरपोरेशन और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने यहां से रेवेन्यू इकट्ठा करना होता है।

ये भी पढ़ें ः  बड़ी खबर: PM Modi की एयरचीफ Marshal AP Singh से मुलाकात, Chief बोले 'राफेल'...

 जब बम पटाखों के स्टॉल लगते हैं जब दिवाली हो जाती है उसके बाद इस पार्किंग के साथ इतनी अनदेखी होती है कि यहां पर गंदगी इकट्ठी हो जाती है और जम्मू नगर निगम और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देती। अब आगे बरसात का मौसम आने वाला है जिसके कारण जहां पर ढेर सारी बीमारियां भी फैल सकती हैं लेकिन जम्मू नगर निगम और  डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने आंखें बंद की हुई है। बाहर से आए कुछ लोगों ने भी बताया कि गंदगी के कारण गाड़ियां पार्क करना मुश्किल हो गया है। लोगों ने जम्मू नगर निगम के कमिश्नर देवांश यादव से अपील की है कि पार्किंग स्थल की जल्द से जल्द सफाई करवाई जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!