Edited By Neetu Bala, Updated: 04 May, 2025 05:20 PM

पुलिस ने एक आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जम्मू ( रोहित मिश्रा ) : पुलिस ने एक आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी पुलिस चौकी पल्लनवाला की टीम द्वारा की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लियाकत अली पुत्र मोहम्मद फरीद निवासी रायपुर मंडी बथेरा, जम्मू के रूप में हुई है। वह पिछले काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था। लियाकत अली के खिलाफ पुलिस स्टेशन खौर में वर्ष 2023 में एफआईआर नंबर 107/2023 दर्ज की गई थी। इस मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमआईसी), अखनूर की अदालत ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लियाकत अली को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश पर उसे जिला जेल अंबफल्ला भेज दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here