Edited By Neetu Bala, Updated: 05 May, 2025 05:23 PM

लोग जांच की मांग कर रहे हैं।
सांबा (अजय): जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के चीची माता मंदिर के पास फ्लाईओवर के नीचे की सड़क का एक बड़ा हिस्सा सोमवार दोपहर को धराशाई होकर बसंतर दरिया में समा गया, जिसके चलते अब यह मार्ग बंद कर दिया गया। हैरानी की बात वर्ष 2023 में ही यह सड़क बनाकर इसे चलने के लिए सुचारू किया गया था, लेकिन सड़क के पूरी तरह से नीचे धंसने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी अनुसार वर्ष 2023 में मानसर मोड़ से लेकर चीची माता मंदिर तक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया गया और फ्लाईओवर के नीचे दोनों तरफ बेहतरीन सड़क का निर्माण किया गया और ऐसे में सांबा से आने वाले वाहन सीधा फ्लाईओवर से गुजर जाते हैं तो मानसर मोड़ यां चीची माता मंदिर में जाने वाले लोग फ्लाईओवर के नीचे की सड़क से जाते और ऐसे में चीची माता मंदिर के सामने बसंतर दरिया के ऊपर बनाई गई पूरी सड़क दोपहर के समय एकदम से टूटकर नीचे धंस गई।
ये भी पढ़ेंः J&K: जल स्तर कम होने से चिनाब बना Selfie Point... पुलिस ने Alert किया जारी
बताया जा रहा है कि उस समय सड़क से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था नहीं तो वो भी हादसे का शिकार हो जाते। मामले की जानकारी मिलते ही लोग वहां पर पहुंचे। वहीं अब एक तरह से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले फ्लाईओवर बनाने के कुछ महीने बाद ही चीची माता मंदिर के पास फ्लाईओवर का एक हिस्सा धंस गया था और उस समय भी जांच की बात की गई थी और अब सड़क ही धंस गई है इसकी जांच की लोग मांग कर रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here