Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Oct, 2024 03:43 PM
वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर के पहली बार कश्मीर में कदम रखने पर माहौल उत्साहपूर्ण हो गया और भीड़ ने उनका स्वागत किया।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : क्रिस गेल ( Chris Gayle) का बुखार घाटी में भी छाया हुआ है, क्योंकि लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान ‘यूनिवर्स बॉस’ को एक्शन में देखने के लिए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में करीब तीन हजार प्रशंसक उमड़ पड़े। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर के पहली बार कश्मीर में कदम रखने पर माहौल उत्साहपूर्ण हो गया और भीड़ ने उनका स्वागत किया।
ये भी पढे़ंः Jammu Kashmir में पंचायती चुनावों को लेकर बड़ी खबर, जिला उपायुक्तों को मिले आदेश
बख्शी स्टेडियम, जिसमें करीब 30,000 लोग बैठ सकते हैं, में प्रवेश करने के लिए गेट के बाहर प्रशंसकों की कतारें लगी हुई थीं। आयोजकों में से एक ने कहा, “श्रीनगर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट एक शानदार सफलता रही है, स्थानीय लोग अपने पसंदीदा दिग्गजों को घरेलू धरती पर खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में उमड़े हैं।” जैसे ही मैच शुरू हुआ और क्रिस गेल, जिन्हें "यूनिवर्स बॉस" के नाम से भी जाना जाता है, मैदान पर आए, प्रशंसकों ने "गेलू, गेलू" और "सिक्सर, सिक्सर" के नारे लगाने शुरू कर दिए।
ये भी पढे़ंः जम्मू-कश्मीर में आग का तांडव, एक साथ जले कई आशियाने
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here