Edited By VANSH Sharma, Updated: 16 Jan, 2026 05:43 PM

जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है।
जम्मू/श्रीनगर (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय ने 17 जनवरी 2026 के लिए जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्लान और एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 15 जनवरी शाम 4 बजे से 16 जनवरी शाम 4 बजे तक NH-44 पर बलिनाला, देवल, नशरी-दलवास और मारोग से किश्तवाड़ी पाथर के बीच सिंगल लेन ट्रैफिक तथा दो भारी वाहनों के खराब होने के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी रही।
दिन में ही यात्रा करें
यात्रियों और हल्के वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर केवल दिन के समय ही सफर करें। रात में यात्रा से बचें, क्योंकि रामबन से बनिहाल के बीच पहाड़ों से पत्थर गिरने, भूस्खलन और सड़क निर्माण कार्य के कारण परेशानी हो सकती है। सभी चालकों से लेन अनुशासन का पालन करने की अपील की गई है। गलत ओवरटेकिंग और गलत लेन में वाहन चलाने से जाम की स्थिति बन सकती है।
NH-44 पर ट्रैफिक
मौसम साफ और सड़क की स्थिति ठीक रहने पर जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू की ओर हल्के वाहन, यात्री वाहन, निजी कारें और मालवाहक भारी वाहन चल सकेंगे। ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (TCU) जम्मू, श्रीनगर और टीसीयू रामबन के साथ समन्वय बनाए रखेंगी।
सुरक्षा बलों की आवाजाही
मौसम और सड़क की स्थिति अनुकूल रहने पर सुरक्षा बलों के वाहन भी दोनों ओर से चल सकेंगे। उन्हें रामबन टीसीयू से सड़क की स्थिति की पुष्टि के बाद ही रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं।
किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग मार्ग बंद
NH-244 (किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग रोड) पर ताजा बर्फबारी के कारण फिलहाल सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद है।
एसएसजी रोड (कारगिल–श्रीनगर)
मौसम ठीक रहने और बीआरओ से अनुमति मिलने पर कारगिल से श्रीनगर की ओर ट्रैफिक चालू रहेगा। मीनामर्ग से श्रीनगर की ओर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक हल्के वाहन और 6 टायर तक के भारी वाहन (एंटी-स्किड चेन के साथ) चल सकेंगे। यात्रियों को फिसलन से बचाव के लिए एंटी-स्किड चेन साथ रखने की सलाह दी गई है।
मुगल रोड
मौसम साफ रहने पर मुगल रोड पर जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू (पुंछ होते हुए) हल्के यात्री वाहन और निजी कारें एंटी-स्किड चेन के साथ चल सकेंगी। यह आवाजाही सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक ही मान्य होगी। कट-ऑफ समय के बाद किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
यात्रा से पहले जानकारी जरूर लें
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पहले संबंधित ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
संपर्क नंबर:
- जम्मू: 0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732, 103
- श्रीनगर: 0194-2450022, 2485396, 18001807091, 103
- रामबन: 9419993745, 1800-180-7043
- उधमपुर:8491928625
- पीसीआर किश्तवाड़: 9906154100
- पीसीआर कारगिल: 9541902330, 9541902331
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here