Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Jul, 2024 10:29 AM
उल्लेखनीय है कि मछेड़ी में 5 जवानों की शहादत के बाद अभी तक आंतकवादियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है
सांबा(अजय): कठुआ के मछेड़ी में हुए आंतकवादी हमले के बाद लगातार जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इंटरनेशनल बार्डर के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें : मवेशी चराने गए व्यक्ति के साथ घटा दर्दनाक हादसा, इलाके में मातम का माहौल
वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस की एस.ओ.जी. की टीम ने बार्डर के बेई नाला, मलानी के इलाकों को खंगाला क्योंकि यह आंतकवादी के पुराने रूट रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि मछेड़ी में 5 जवानों की शहादत के बाद अभी तक आंतकवादियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है जबकि बहुत से संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।