Kathua: 2 घंटे की बारिश ने प्रशासन के दावों की खोली पोल, जल भराव से सड़कों पर तैरी कारें

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Aug, 2024 06:45 PM

kathua 2 hours of rain exposed the administration s claims cars floating

कोई भी पुलिस का कर्मी या नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।

कठुआ ( वरुण ) : कठुआ में देर रात अचानक मौसम बदला और बरसात होने लगी। करीब 2 घंटे की बारिश के बाद शहर के अलग-अलग जगहों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई और इस दौरान लंबा ट्रैफिक जाम सड़कों पर लग गया। जम्मू पठनकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कठुआ के हॉटलीमोड के पास लंबे जाम की स्थिति बनी रही, जिसके चलते एक कार बीच में ही फस गई। हालात इतने विकट हो चुके हैं कि लोग परेशान हो रहे थे लेकिन कोई भी पुलिस का कर्मी या नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। यहां तक कि कारें पानी में तैर रही थीं।

ये भी पढ़ेंः  आतंकवादी हमले के बाद Udhampur में Search Operation जारी, चप्पे-चप्पे की हो रही जांच

सड़क पर सफर कर रहे लोगों ने कहा कि बड़ी शर्मनाक बात है की लोग परेशान हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए। न तो कोई ट्रैफिक पुलिस का कर्मी जा कठुआ प्रशासन का अधिकारी तक लोगों की सुद लेने नहीं पहुंचा। हालांकि लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि कठुआ पुलिस के 100 नम्बर पर भी कॉल की थी, लेकिन उसके बाद भी कोई भी पुलिस कर्मी बचाव के लिए नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ेंः विस चुनाव : J&K राजनितिक गलियारों में बढ़ी हलचल, Srinagar के दौरे पर Rahul Gandhi

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!