जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : तीन दशकों में पहली बार Election लड़ेगी कश्मीरी पंडित महिला

Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Sep, 2024 05:49 PM

kashmiri pandit woman contest elections in pulwama

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में उनके समुदाय के ज्यादा लोग न होने के बावजूद उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई।

जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी में गत तीन दशकों से अधिक समय तक जारी रहने वाले आतंकवाद एवं उपद्रवों के माहौल के उपरांत बदलते परिवेश में कई सुखद एवं सकारात्मक बातें होती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी श्रृंखला में आगामी विधानसभा चुनावों में एक महिला कश्मीरी पंडित चुनाव लड़ेगी। ऐसा पहली बार होगा जब इस समुदाय से संबंधित एक महिला प्रत्याशी कश्मीर घाटी में चुनाव लड़ रही है।

यह भी पढ़ें :  J&K Breaking : MP इंजीनियर रशीद को लेकर बड़ी खबर, Delhi Court ने सुनाया यह फैसला

दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्य करने वाली डेजी रैणा दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के फ्रिसल गांव की सरपंच भी रह चुकी हैं। उन्हें रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने चुनाव मैदान में उतारा है। पुलवामा जिले के राजपोरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाली रैणा का कहना है कि उन्हें युवाओं ने चुनाव लड़ने के लिए विवश किया जो चाहते हैं कि वे उनकी आवाज बनें। उनका कहना है कि वह वहां एक सरपंच के रूप में करते हुए स्थानीय युवाओं से मिलने, उनकी बातें सुनने एवं उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रही थीं।

यह भी पढ़ें :  Jammu Kashmir में शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा, गंदेरबल के DC ने दिखाई हरी झंडी

युवाओं को बिना किसी दोष के पीड़ित बताते हुए डेजी कहती हैं कि 1990 के दशक में कश्मीर में पैदा हुए युवाओं ने सिर्फ गोलियां ही देखी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने चुनाव लड़ने के बारे में सोचा भी नहीं था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में उनके समुदाय के ज्यादा लोग न होने के बावजूद उन्हें कोई कठिनाई नहीं हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!