35 साल बाद खुला कश्मीर का ये ऐतिहासिक मंदिर, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Edited By Kamini, Updated: 27 May, 2025 02:17 PM

kashmir s historic temple reopened after 35 years

उत्तरी कश्मीर में 35 साल बाद मंदिर के खुलाने की जानकारी मिली है।

बांदीपुरा (मीर आफताब) : उत्तरी कश्मीर में 35 साल बाद मंदिर के खुलाने की जानकारी मिली है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में ऐतिहासिक श्री नंद किशोर मंदिर 35 साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद आज सुंबली मावस के अवसर खुल गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। मंदिर के खुलने से विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण बन गया। 

PunjabKesari

1990 के विद्रोह के बाद बंद हुए इस मंदिर में श्री नंद किशोर की जयंती मनाने के लिए भारत के विभिन्न हिस्सों से लगभग 300 कश्मीरी पंडित एकत्र हुए। विशेष प्रार्थना और अनुष्ठान आयोजित किए गए, जिसमें समुदाय के सदस्यों ने देश भर में शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना की। यहां आए एक श्रद्धालु ने कहा, "यह केवल धार्मिक पुनरुत्थान नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक घर वापसी है।"

PunjabKesari

कई लोगों ने इस आयोजन को संघर्षग्रस्त क्षेत्र में सांप्रदायिक एकता और सुलह की आशा का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीरी मुस्लिम पड़ोसी इन 3 दशकों में इस मंदिर की देखभाल कर रहे थे और 1990 में जो भाईचारा आज भी कश्मीर घाटी में है। "हमें उम्मीद है कि और अधिक कश्मीरी पंडित अपने घर वापस आएंगे।" स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों ने शांतिपूर्ण सभा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की थी।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!