JKBOSE की जम्मू संभाग के सभी स्कूलों को चेतावनी, जारी किए सख्त आदेश

Edited By VANSH Sharma, Updated: 28 Jan, 2026 10:42 PM

jkbose issues warning and strict instructions to all schools in jammu division

बोर्ड ने चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि के बाद या अधूरे रूप में जमा किए गए अंकों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।

जम्मू (विक्की): जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा बोर्ड (JKBOSE) ने जम्मू संभाग के समर ज़ोन में स्थित सभी सरकारी एवं निजी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों को कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की वार्षिक नियमित परीक्षा 2026 (फरवरी–मार्च सत्र) के लिए आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) के अंक समय पर जमा करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सभी संबंधित स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन के अंक 16 फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से संबंधित JKBOSE कार्यालयों में जमा कराने होंगे। यह सूचना संयुक्त सचिव (सीक्रेसी), जम्मू संभाग की ओर से जारी की गई है।

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि आंतरिक मूल्यांकन के अंक केवल JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट www.jkbose.jk.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में ही स्वीकार किए जाएंगे। ये अंक संबंधित डिविजनल, सब-डिविजनल अथवा ब्रांच कार्यालय, जम्मू संभाग में ही जमा करने होंगे।

बोर्ड ने चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि के बाद या अधूरे रूप में जमा किए गए अंकों पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा ई-मेल या डाक के माध्यम से भेजे गए अंक किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

JKBOSE ने सभी स्कूल प्रमुखों से अपील की है कि वे बोर्ड के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखें, ताकि परीक्षा से संबंधित प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!