Edited By Vatika, Updated: 27 Dec, 2024 03:32 PM
जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है
श्रीनगर (मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वानुमान लगाया कि जनवरी के पहले सप्ताह में कश्मीर के कुछ स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है।वहीं आज शाम दक्षिण और मध्य कश्मीर में बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 27-28 दिसंबर को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और जम्मू के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और चिनाब घाटी और पीरपंजाल रेंज में हल्की बर्फबारी होगी। उन्होंने कहा कि आज शाम/रात के दौरान मध्य और ऊंचाई वाले इलाकों खासकर दक्षिण और मध्य कश्मीर में हल्की बर्फबारी की संभावना है। 29 से 31 दिसंबर तक मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा तथा 31 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। 1 से 2 जनवरी तक सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी तथा 3 से 5 जनवरी तक सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होगी।
मौसम विभाग ने परामर्श में कहा कि 30 और 31 दिसंबर को कुछ स्थानों पर शीत लहर चलेगी। वहीं ताजा बर्फबारी, शून्य से नीचे तापमान तथा महत्वपूर्ण दर्रों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फीली स्थिति को देखते हुए पर्यटकों/यात्रियों/ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन/यातायात परामर्श का पालन करने की सलाह दी जाती है।