Edited By Kamini, Updated: 27 Dec, 2024 07:55 PM
ए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस टीम ने चौकसी बढ़ा दी है।
बसोहली (सुशील सिंह): नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने को लेकर बसोहली पुलिस टीम ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके शहर में दाखिल होने वाले संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग की जा रही है। एस.एच.ओ बसोहली संदीप चिब, एस.डी.पी.ओ. सुरेश शर्मा दिन के साथ-साथ रात को भी क्षेत्र में विभिन्न टीमें बनाकर गश्त कर रहे है।
मिनी गोवा पुरथू, अटल सेतु बसोहली और अन्य जगहों पर समय-समय पर निरीक्षण करके व्यवस्था का जायजा भी लिया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि जनता की सुरक्षा करना पुलिस प्रशासन का पहला फर्ज है। इसलिए पुलिस प्रशासन आम जनता की सेवा में 24 घंटे हाजिर है। उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर बसोहली क्षेत्र में अमन-शांति के माहौल को बरकरार रखने के लिए अलग-अलग स्थानों पर स्पैशल नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
दिन के अलावा रात के समय भी शहर में गश्त तेज की गई है। कोई भी शहर के शांतिमय माहौल को खराब करने की कोशिश करता है, तो सख्ती से निपटा जाएगा। बसोहली क्षेत्र पंजाब और हिमाचल प्रदेश के साथ लगता है। बसोहली के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का लगातार जायजा लिया जा रहा है, ताकि बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।