Jammu: Ring Road अब लुटेरों के आतंक से होगी मुक्त, पुलिस ने किए खास इंतजाम

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Apr, 2024 07:58 PM

jammu ring road will be free from the terror of robbers police made

रिंग रोड पर अब 24 घंटे पुलिस गश्त रहेगी।

मढ़: रिंग रोड पर लुटेरों के बड़ते आतंक से लगातार मिल रही शिकयतों पर एस.पी. ग्रामीण बृजेश शर्मा ने कड़ा संज्ञान लिया है। एस.पी. ग्रामीण ने एक बैठक कर एस.डी.पी.ओ. दोमाना मुदासिर हुसैन, एस.एच.ओ. दोमाना अरुण शर्मा, एस.एच.ओ. कानाचक शामलाल कैथ, एस.एच.ओ. घरोटा सुखवीर सिंह, चौकी प्रभारी गजनसू आदर्श ठाकुर, चौकी प्रभारी सांधवा सुदाम हुसैन, चौकी प्रभारी पौनी चक विजय गोस्वामी को अपने अपने क्षेत्र में आने वाले रिंग रोड पर रोजाना गश्त (नाका) लगाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ेंः ऊधमपुर संसदीय सीट की EVM कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची डिग्री कॉलेज ऊधमपुर

 वहीं शनिवार रात को एस.पी. ग्रामीण साहित सभी पुलिस अधिकारियों ने रिंग रोड पर आश्चर्य नाका लगाया और हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की। इसके साथ ही रिंग रोड पर स्थित दुकानों एवं रेड़ियों की भी जांच की। एसपी ग्रामीण ने बताया कि उनके क्षेत्र में आने वाले रिंग रोड पर होने वाली लूट की अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने ठोस प्रबंध किए हैं। रिंग रोड पर अब 24 घंटे पुलिस गश्त रहेगी। पुलिस वाहन इस रोड पर लगातार गश्त करेंगे। इसके अलावा इस रोड पर चैक पोस्ट भी बनाई जाएगी। जहां संदिग्ध वाहनों की जांच की जाएगी। ताकि इस रोड पर दोबारा कोई वारदात न हो और अपराधियों की चहल-कदमी भी इस रोड पर थम सके। एस.पी. ने बताया कि लूट की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार बदमाशों को पकड़ने के लिए कुछ टीमों को गठित किया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!