Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Dec, 2024 06:05 PM
श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है।
जम्मू/श्रीनगर : भारी बर्फबारी और सड़क पर फिसलन के कारण बंद किए गए 270 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। एक यातायात अधिकारी ने बताया है कि सड़क के विभिन्न हिस्सों पर जमा बर्फ को हटाने के बाद आज राजमार्ग को फिर से खोल दिया गया है। राजमार्ग पर फंसे वाहनों को निकाला जा रहा है।
इसी बीच बर्फ जमा होने के कारण गत दो दिनों से यातायात के लिए बंद रखे जाने के उपरांत बांदीपोरा-गुरेज मार्ग पर रविवार को बांदीपोरा की ओर जाने वाले एकतरफा यातायात को बहाल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें ः Katra Breaking: Mata VaiShno Devi यात्रा मार्ग में श्रद्धालु परेशान, नहीं मिल रही ये सुविधाएं
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को लेन अनुशासन बनाए रखते हुए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है। इस संबंध में जारी एडवाईजरी में कहा गया है कि वाहनों को ओवरटेक करने से सड़क पर ट्रैफिक जाम की परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking: जम्मू से पंजाब जाने का रास्ता हुआ बंद, वाहनों की लगी लंबी कतारें
वहीं बनिहाल तथा काजीगुंड के बीच सड़क पर भारी फिसलन होने के चलते वाहन चालकों को सतर्कता के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here