Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Dec, 2024 12:07 PM
आगामी 3 से 6 जनवरी के दौरान ताजा बर्फबारी के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना से है।
जम्मू/श्रीनगर : साल के अंत में हुए भारी हिमपात के उपरांत बर्फ की सफेद चादर से ढंक चुकी संपूर्ण कश्मीर घाटी में नए साल पर भी बारिश होने की संभावना है। स्थानीय मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार आगामी 2 दिनों के दौरान मौसम के सामान्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि उनका कहना था कि आगामी 1 व 2 जनवरी को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू-कश्मीर पहुंचने की उम्मीद के चलते 1 जनवरी को देर सायं अथवा 2 जनवरी की सुबह तक घाटी में छिटपुट जगहों पर हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर का कहना है कि आगामी 1 जनवरी से लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभ ( वैस्टर्न डिस्टरबैंस ) जम्मू-कश्मीर समेत इसके आसपास के इलाकों को प्रभावित कर सकते हैं। उनका यह भी कहना था कि मध्यम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के नतीजे में आगामी 3 से 6 जनवरी तक कश्मीर संभाग के कई स्थानों समेत जम्मू संभाग के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी के साथ बादल छाए रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Students जरा ध्यान दें, परीक्षाएं हुईं रद्द
अधिकारी ने कहा कि 30 और 31 दिसंबर के दौरान अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर का प्रकोप जारी रहेगा। आगामी 3 से 6 जनवरी के दौरान ताजा बर्फबारी के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना से है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here