Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Jan, 2025 05:05 PM
जम्मू प्रोविंस के एडीजीपी आनंद जैन आईपीएस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रशासन ने संघर्ष समिति के 18 सदस्यों को रिहा कर दिया है।
कटरा ( तनवीर सिंह ) : कटरा में रोपवे प्रोजैक्त पर संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर तीव्र विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया। 31 दिसंबर 2024 की रात को जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर रमेश कुमार आईएएस और जम्मू कश्मीर पुलिस के जम्मू प्रोविंस के एडीजीपी आनंद जैन आईपीएस ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रशासन ने संघर्ष समिति के 18 सदस्यों को रिहा कर दिया है। इसके साथ ही यह भी बताया कि संघर्ष समिति के बच्चों का अनशन भी अब समाप्त किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः J&K: New Year में आतंकियों की करतूत, गोलियों की धाएं-धाएं से दहशत में लोग
इस बीच, जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा गठित एक समिति के साथ संघर्ष समिति की बातचीत का दौर जल्द ही शुरू होगा। बातचीत के दौरान तक रोपवे का काम रुका रहेगा और कटरा में स्थित दुकानों को खोला जाएगा। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि इस दौरान माता वैष्णो देवी के यात्रियों को कोई भी असुविधा नहीं होगी।
ये भी पढ़ेंः जरूरी सूचना: जम्मू-कश्मीर में High Alert जारी
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here