Edited By Kalash, Updated: 28 Dec, 2024 06:42 PM
जम्मू-कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर जाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि गुलमर्ग-तंगमर्ग रोड पर वाहन सिर्फ सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकेंगे। इसके चलते इन्हीं घंटों के बीच ट्रैवल प्लान करें। वहीं कहा गया है कि एंटी स्किड स्नो चेन सभी वाहनों के लिए जरूरी है। इसके साथ ही कहा गया है कि सभी अपने वाहनों की टंकिया फुल करके आएं। वाहनों की बैटरी, ब्रेक, लाइट, विंड शील्ड वाइपर और डीफ्रोस्टर भी सही हालत में होने चाहिए।
वहीं सड़क सुरक्षा के नियम जैसे कि सीट बैल्ट पहनना, दूसरे वाहनों से सेफ डिस्टेंस बनाए रखना, वाहन धीरे चलाना और शराब पीकर गाड़ी न चलाने आदि को ध्यान में रखें। इसके साथ ही सर्दी को ध्यान में रखते हुए बर्फीली सतहों पर क्रूज कंट्रोल का प्रयोग न करें। अगर बर्फ पर गाड़ी फिसलती है तो धैर्य बनाए रखें और धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं।
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कहा गया है कि बर्फीले तूफान के समय सफर करने व वाहन चलाने से परहेज करें। किसी भी तरह की एमरजेंसी के लिए खुद को तैयार रखते हुए अपना खाना, गर्म कपड़े, फर्स्ट एड किट, फ्लेश लाइट एकस्ट्रा बाइटरी सहित, फोन चार्जर, कंबल और आईस स्क्रेपर अपने साथ रखें। इसके साथ ही अपने ट्रैवल प्लान के बारे में दोस्तों और परिवार को जरूर अवगत करवाएं व संभव हो सके तो उनसे लोकेशन शेयर करते रहें। वहीं सभी एमरजेंसी और जरूरी नंबरों को मोबाइल फोन पर सेव करके रखें। ट्रैवल करने से पहले लोकल मौसम अपडेट देखते रहे और लोकल अथॉरिटीस के निर्देशों की पालना करें।
एमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर
यूनिफाइड नेशनल हेल्प लाइन 112,
लोकल हेल्पलाइन यूज कंट्री कोड +91 (अगर आप इंटरनेशनल रोमिंग पर फोन कर रहे हैं तो)
पी.सी.आर. बारामूला 95967-67768
एस.डी.पी.ओ. तंगमार्ग 95967-67705
एस.एच.ओ. पीएस तंगमार्ग 95967-67713
एस.एच.ओ. पीएस गुलमर्ग 95967-67715