Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Dec, 2024 01:10 PM
अधिकारियों ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों के कनेक्शन अवैध माने जाएंगे और एफआईआर दर्ज होगी।
कठुआ (लोकेश वर्मा) : कठुआ शहर में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है। ट्रायल के तौर पर 100 स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अब 10,000 और मीटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया का विरोध भी हो रहा है। शहर में कुल 23,000 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, जबकि जिले में 1.40 लाख मीटर लगाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि इससे बिजली चोरी पर 65% तक लगाम लगेगी। कठुआ सब-डिवीजन में 52,000, हीरानगर में 34,000, बसोहली-बनी में 19,000, बिलावर में 16,500 और रामकोट में 15,000 मीटर लगाए जाएंगे।
वार्ड नंबर 1 और 2 में मीटर लगाने पर स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों के कनेक्शन अवैध माने जाएंगे और एफआईआर दर्ज होगी।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Srinagar में आग ने मचाई तबाही, देख कर दहला सबका दिल
स्मार्ट मीटर में क्या हैं खूबियां
AEE सुनील शर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर से पारदर्शिता आएगी, मीटर रीडर की आवश्यकता खत्म होगी और ऑटोमेटिक रीडिंग सीधे विभाग को मिलेगी। अवैध बिजली उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शहर में 15 लोगों की टीम मीटर लगाने का काम कर रही है और जल्द ही 15 और लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से मीटर लगवाने के लिए आवेदन किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here