J&K: बिजली विभाग का Action, जिले में भेजी 15 अधिकारियों की टीम

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Dec, 2024 01:10 PM

j k electricity department takes action

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों के कनेक्शन अवैध माने जाएंगे और एफआईआर दर्ज होगी।

कठुआ (लोकेश वर्मा) : कठुआ शहर में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज कर दिया है। ट्रायल के तौर पर 100 स्मार्ट मीटर लगाने के बाद अब 10,000 और मीटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया का विरोध भी हो रहा है। शहर में कुल 23,000 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, जबकि जिले में 1.40 लाख मीटर लगाए जाएंगे। अधिकारियों का दावा है कि इससे बिजली चोरी पर 65% तक लगाम लगेगी। कठुआ सब-डिवीजन में 52,000, हीरानगर में 34,000, बसोहली-बनी में 19,000, बिलावर में 16,500 और रामकोट में 15,000 मीटर लगाए जाएंगे।

 वार्ड नंबर 1 और 2 में मीटर लगाने पर स्थानीय महिलाओं ने विरोध जताया है। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों के कनेक्शन अवैध माने जाएंगे और एफआईआर दर्ज होगी।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: Srinagar में आग ने मचाई तबाही, देख कर दहला सबका दिल

स्मार्ट मीटर में क्या हैं खूबियां

 AEE सुनील शर्मा ने बताया कि स्मार्ट मीटर से पारदर्शिता आएगी, मीटर रीडर की आवश्यकता खत्म होगी और ऑटोमेटिक रीडिंग सीधे विभाग को मिलेगी। अवैध बिजली उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। शहर में 15 लोगों की टीम मीटर लगाने का काम कर रही है और जल्द ही 15 और लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं ने स्वेच्छा से मीटर लगवाने के लिए आवेदन किया है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

103/9

20.0

Kolkata Knight Riders

85/2

7.1

Kolkata Knight Riders need 19 runs to win from 12.5 overs

RR 5.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!