Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Oct, 2024 02:38 PM
अखनूर, छंब सहित जम्मू संभाग की अधिकतर सीटों पर सट्टा लग गया है।
अखनूर : जम्मू-कश्मीर यू.टी. में अनुच्छेद 370 हटाने के उपरांत हुए चुनावों में विभिन्न विधानसभा सीटों पर रोमांचक मुकाबले हैं। इस पर कई सीटों पर बेहद नजदीकी मुकाबले होने के चलते लोग सट्टा लगाने के लिए भी सक्रिय हो गए हैं। अखनूर, छंब सहित जम्मू संभाग की अधिकतर सीटों पर सट्टा लग गया है।
ये भी पढ़ेंः Kashmir में परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आग की भेंट चढ़ा आशियाना
वहीं जम्मू-कश्मीर में कौन-सी पार्टी सरकार बनाएगी। इस पर भी लोग सट्टा लगा रहे हैं। 8 अक्तूबर को घोषित होने वाले परिणाम में भाजपा, कांग्रेस, नैकां, पी.डी.पी. सहित आजाद प्रत्याशियों के विजयी होने पर लाखों रुपए का सट्टा लग गया है। लोगों ने 10 हजार से 50 लाख रुपए तक सट्टा लगाया हुआ है, जिसमें नामी हस्तियों सहित व्यापारी वर्ग और युवा भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः मौसम की पहली बर्फबारी से Bandipura बना शीतकालीन Wonderland, बांदीपुरा-गुरेज मार्ग को लेकर आई ये खबर
दुकानदार अजय कुमार ने बताया कि कई सीटों पर अधिकतर मुकाबले काफी रोमांचक होने की संभावना है। युवा हरमीत सिंह ने बताया कि भाजपा या नैकां-कांग्रेस की सरकार गठित होने को लेकर सबसे ज्यादा सट्टा लगा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here