Edited By Subhash Kapoor, Updated: 04 Dec, 2024 10:05 PM
जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बुधवार को कठुआ जिले में विभिन्न सरकारी विभागों का औचक दौरा किया। इस दौरान गंभीर अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाते हुए जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) कठुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
कठुआ (लोकेश वर्मा): जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बुधवार को कठुआ जिले में विभिन्न सरकारी विभागों का औचक दौरा किया। इस दौरान गंभीर अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाते हुए जिला खनन अधिकारी (डीएमओ) कठुआ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उपमुख्यमंत्री ने जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी), सिडको इंडस्ट्रियल एरिया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई खामियों को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दौरे के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यों पर भी उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने बोर्ड को सख्त निर्देश दिए कि सभी औद्योगिक इकाइयों की नियमित मॉनिटरिंग करें और यह सुनिश्चित करें कि पर्यावरणीय मानकों का पालन हो रहा है। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार जनता की भलाई और सुशासन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। जो भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस औचक दौरे से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्थानीय जनता ने उपमुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस तरह की कार्रवाइयों से प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।