J&K विस चुनाव: चुनावों से पहले ECI का बड़ा फैसला, इन अधिकारियों की Transfer के दिए निर्देश
Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Aug, 2024 04:28 PM
चुनाव आयोग ने प्रदेश एंव राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी को भी ट्रांसफरों पर नजर रखने व नियमों का पालन करने को कहा है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिख प्रदेश में होने वाली ट्रांसफरों को लेकर निर्देश जारी किया है। जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उन राज्यों को भी इसी प्रकार का पत्र भेजा गया है। चुनाव आयोग ने प्रदेश एंव राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी को भी ट्रांसफरों पर नजर रखने व नियमों का पालन करने को कहा है।
ये भी पढ़ेंः जरूरी खबर: श्रीनगर Airport पर पार्किंग करने वाले हो जाएं सावधान, नई प्रणाली हो रही शुरू
निर्देश में कहा गया है कि जो भी अधिकारी सीधे तौर पर चुनाव से जुड़ा है उसे अपने गृह जिले में तैनात नहीं रखा जाए। निर्देश में कहा गया है कि अगर किसी अधिकारी ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया है या 30 सितंबर 2024 से पहले पूरा करने वाला है तो उसे भी गृह जिले में रखा नहीं जाए। यह निर्देश खासकर उन अधिकारियों के लिए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहते हैं।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2024: अब तक इतने तीर्थयात्री कर चुके गुफा दर्शन