J&K: सेना प्रमुख के बाद DG BSF ने की अहम बैठक, Jammu की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाएं भी जांची

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Jul, 2024 06:56 PM

j k after the army chief dg bsf held an important meeting also inspected

बी.एस.एफ. के महानिदेशक के जम्मू-कश्मीर का दौरे को जम्मू में हालही में हुई आतंकवादी घटनाओं पर केंद्र सरकार द्वारा दिखाई गई गंभीरता से जोड़ा जा रहा है।

जम्मू : सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवसस्थाएं जांची। रविवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों से बैठक कर सुरक्षा स्थिति का विस्तार से आकलन किया। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के दौरे के अगले दिन बी.एस.एफ. के महानिदेशक के जम्मू-कश्मीर का दौरे को जम्मू में हालही में हुई आतंकवादी घटनाओं पर केंद्र सरकार द्वारा दिखाई गई गंभीरता से जोड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश में भी लगे  "Maa Vaishno Devi" के जयकारे, मौसम विभाग ने जारी की Report

बी.एस.एफ. के महानिदेशक को पश्चिमी कमान के प्रमुख बाई बी खुरालिना और जम्मू के महानिरीक्षक डीके बूरा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य की जानकारी दी और उन्हें घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल बनाने के लिए बी.एस.एफ. की तरफ से किए जा रहे उपायों के बारे में बताया। अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और केंद्रीय सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक भी की। इसके अलावा उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की। दौरे के दौरान अग्रवाल ने बी.एस.एफ के जवानों से भी बातचीत की और उनके समर्पण और व्यवसायिकता की सराहना की। उल्लेखनीय है कि जम्मू संभाग के कठुआ जिले में 8 जुलाई और डोडा में 15 जुलाई को आतंकवादी हमलों में सेना के कैप्टन सहित नौ जवान बलिदानी हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः Samba पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जमकर निकाली भड़ास

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!