Samba पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जमकर निकाली भड़ास
Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Jul, 2024 05:07 PM
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
सांबा ( अजय ) : सांबा के गुढा सलाथिया में आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा NC छोड़ भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर भी उमर द्वारा कड़ी आलोचना की गई। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस की ही सरकार आएगी।
ये भी पढ़ें: भारी बारिश में भी लगे "Maa Vaishno Devi" के जयकारे, मौसम विभाग ने जारी की Report
उन्होंने अग्निवीर योजना और जम्मू कश्मीर में खराब हो रहे हालात पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क में ऐसे लोग हैं जो इन दोनों मुल्कों में दोस्ती नहीं देखना चाहते हैं और वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे, लेकिन हमारी तरफ से भी कहीं न कहीं लापरवाही है। हमारे 55 सैनिक मारे गए और एक साल बाद एलजी को मीटिंग लेना याद आया। उन्होंने कहा कि अगर इन ताकतों के सामने झुकना है तो मत करवाएं चुनाव, हम चुप होकर देखते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Jammu: भारतीय सेना में पहली बार महिला को मिली ये जिम्मेदारी