Edited By Neetu Bala, Updated: 15 Aug, 2024 02:55 PM
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ पुलिस, राज्य शस्त्र बल, सीआरपीएफ, वन सुरक्षा बल, एनसीसी के दस्ते ने मार्चपास्ट किया।0
राजौरी ( शिवम बक्शी) : गुरुवार को जिला राजौरी का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ। यहां पर जिला विकास परिषद के चेयरमैन नसीम लियाकत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस समारोह में जिला उपायुक्त राजौरी ओम प्रकाश भगत, एसएसपी रणदीप कुमार सहित अन्य नेता व अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ-साथ पुलिस, राज्य शस्त्र बल, सीआरपीएफ, वन सुरक्षा बल, एनसीसी के दस्ते ने मार्चपास्ट किया।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा J&K,बारिश में भी नहीं टूटा देश भक्ति का उत्साह
वहीं, बार्डर सिक्योरिटी फोर्स की जीप में सवार होकर मुख्य अतिथि ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया। वहीं, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को जिला उपायुक्त राजौरी ओम प्रकाश भगत व जिला विकास परिषद के चेयरमैन नसीम ने पुरस्कृत किया और समारोह को संबोधित करते हुए देश भक्ति व भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान सुरक्षा के भी काफी पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
ये भी पढे़ंः स्वतंत्रता दिवस: पड़ोसी देश के आतंकी मंसूबों को J&K में कभी सफल नहीं होने देंगे: LG सिन्हा