Edited By Sunita sarangal, Updated: 15 Apr, 2025 02:37 PM

मुफ्ती की टिप्पणी जम्मू और कश्मीर में विपक्षी दलों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है।
श्रीनगर(मीर आफताब): पी.डी.पी. नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आज नेशनल कॉन्फ्रेंस पर तीखा हमला किया। उन्होंने पार्टी पर मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुप रहने के साथ-साथ "सबसे बड़ा दुष्प्रचार" करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ेंः आज से शुरु हुई Amarnath Yatra की Registration, यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लें सारी जानकारी
इल्तिजा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला का जिक्र करते हुए तीखी टिप्पणी में कहा कि आज फारूक अब्दुल्ला के बेटे मुख्यमंत्री हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव लाए हैं। हमारे मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे?
यह भी पढ़ेंः Firing के बाद पुंछ में High Alert पर जवान, चप्पे-चप्पे पर इस तरह रख रहे नजर
मुफ्ती की टिप्पणी जम्मू और कश्मीर में विपक्षी दलों के बीच बढ़ते तनाव को दर्शाती है। इसमें पी.डी.पी. अल्पसंख्यक अधिकारों और धार्मिक संस्थानों की रक्षा के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिबद्धता पर सवाल उठा रही है। वक्फ संशोधन विधेयक ने कई राज्यों में विवाद खड़ा कर दिया है। आलोचकों का आरोप है कि यह वक्फ बोर्डों की स्वायत्तता को कमजोर करता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अभी तक मुफ्ती की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here