Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Jun, 2024 03:49 PM
इनकी पहचान मोहम्मद शौकत पुत्र कासिम दीन गुज्जर व उसकी पत्नी सलीमा के तौर पर हुई है।
जम्मू ( रविंदर ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशे के कारोबारी ऊपर लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत आज जम्मू बस स्टैंड पुलिस ने अमृतसर के जंद गांव के रहने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है व इनके पास से 2 किलो हेरोइन बरामद की है। इनकी पहचान मोहम्मद शौकत पुत्र कासिम दीन गुज्जर व उसकी पत्नी सलीमा के तौर पर हुई है। आज जैसे ही यह दोनों पति-पत्नी जम्मू बस स्टैंड पर उतरे तो पहले से ही इनपुट के आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 2 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है कि यहां पर यह खेप किसके हाथ सौंपनी थी।
ये भी पढ़ें: पारम्परिक रीति-रिवाज से शुरू हुआ Baba Chamliyal Mela,पाकिस्तान से नहीं आई चादर
जिस प्रकार से आए दिन नशे के कारोबारी के ऊपर कार्रवाई की जा रही है यह दर्शाता है कि जिस प्रकार से पंजाब को उड़ता पंजाब बनाया गया है उसी प्रकार जम्मू को भी नशे में धकेलने की पूरी कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि इस समय पंजाब के अमृतसर और तरनतारन में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पदार्थों की खेत को लगातार भेजा जा रहा है, फिर चाहे वह जम्मू-कश्मीर के लॉक हो या फिर कश्मीर के गुरेज का इलाका हो, वहां से लगातार नशे की खेप भारत में भेजी जा रही है, लेकिन जम्मू कश्मीर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है जिसके चलते कार्रवाई की जा रही है।