Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Aug, 2025 06:46 PM

पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : शुक्रवार को जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित तोतागली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल है, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हादसा उस समय पेश आया जब दो वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर आपस में टकरा गए हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद सबसे पहले भारतीय सेना के जवान मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य करते हुए घायलों को हादसे वाले स्थान पर प्रथम उपचार देने के बाद बेहतर उपचार हेतु सैन्य अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों को उपचार प्रदान कर बेहतर इलाज के लिए आगे भेजा गया जबकि एक घायल जिसकी पहचान अमृत कुमार शर्मा कांगड़ी पंचायत गान्व बेरीपत्तन के तौर पर हुई है, को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के संदर्भ में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है जबकि औपचारिकताएं पूरी कर मृतक के पार्थिव शव को अंतिम क्रियाओं हेतु भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here