Edited By Neetu Bala, Updated: 24 May, 2025 01:19 PM

गर्मी के कारण बाजारों में चहल-पहल कम हो गई है।
जम्मू : बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। शुक्रवार को भीषण गर्मी से दिन भर जम्मू तपता रहा। दोपहर को पारा 42 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया। तेज धूप और लू से बचने के लिए अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे। इस कारण बाजारों में चहल-पहल कम रही।
ये भी पढ़ेंः J&K पहुंचे Rahul Gandhi, शहीद हुए बच्चे 'विहान भार्गव' के माता-पिता से की मुलाकात
एक तरफ भीषण गर्मी से लोग दिन भर परेशान रहे ऊपर से बिजली की आंख मिचौली ने लोगों के लिए और परेशानियां बढ़ा दी। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों का जमावड़ा नहरों में लग रहा है। गर्मी से दोपहर को सड़कों पर आवाजाही भी कम रही। हीट वेव के कारण चेहरे झुलसते महसूस हुए। तेज धूप व हीट वेव के कारण हर किसी वाहन चालक व राहगीर को कपड़े से मुंह को ढांपे देखा गया। गर्मी के चलते लोग गन्ने के जूस के अलावा शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए अन्य हर विकल्पों का सहारा ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 24 से 26 मई तक जम्मू कश्मीर में आम तौर पर गर्म और शुष्क मौसम रहेगा। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here