कभी भी गिर सकता है Jammu का यह Health Center, विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान

Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Sep, 2024 12:45 PM

health sub center sathar in kathua jammu will collapse anytime

लोगों की मांग है कि जम्मू के इस स्वास्थ्य सब सैंटर की इमारत की बदहाली को दूर करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं।

कठुआ: चुनावों में बुनियादी सुविधाओं को ठीक किए जाने को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से वादे किए जा रहे हैं परन्तु असल में चुनाव संपन्न होने के बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं देता जबकि विभाग भी सुधार करने बारे भूल जाता है। ऐसी ही हालत बिलावर के एक स्वास्थ्य विभाग के सब सैंटर की है जिसकी इमारत खस्ताहाल है और कभी भी गिर सकती है। इस सब सैंटर को लेकर जनप्रतिनिधियों समेत प्रशासन के अधिकारियों को बताया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं निकला।

यह भी पढ़ें :  J-K चुनाव : दूसरे चरण में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन लिया वापस, अब इतने Candidates लड़ेंगे Elections

बिलावर लोअर बग्गन पंचायत के वार्ड नंबर 5 स्थित स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण स्वास्थ्य सब सैंटर की हालत यह है कि इमारत कभी भी गिर सकती है। स्थानीय युवा अक्षय शर्मा ने कहा कि 2 दशक पुरानी इमारत बदहाल स्थिति में है। अक्षय शर्मा, पूरन शर्मा, रोमी कुमार, दीप शर्मा आदि ने बताया कि लोअर बग्गन पंचायत के वार्ड 5 स्थित साथर में स्वास्थ्य विभाग के सब सैंटर की इमारत की खिड़कियां व दरवाजे टूट चुके हैं और इमारत का प्लास्तर बिल्कुल खराब हो गया है। इसी तरह सब सैंटर की इमारत की छत से पानी टपकता है, जिस कारण पूरा सब सैंटर बदहाली का शिकार है। उन्होंने कहा कि सब सैंटर में एक बाबू और 3 नर्स बराबर ड्यूटी पर आते हैं, लेकिन इमारत की बदहाली से हर कोई परेशान है। लोगों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग सब सैंटर साथर की इमारत की बदहाली को दूर करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!