कश्मीर में सड़कों पर उतरे सैंकड़ों मजदूर, दी यह Warning
Edited By Sunita sarangal, Updated: 19 Nov, 2024 04:02 PM
इस दौरान उन्होंने सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी भी की।
हंदवाड़ा(मीर आफताब): हंदवाड़ा के सैंकड़ों मजदूरों ने मंगलवार को हंदवाड़ा के जगरपोरा में कंपनी द्वारा उनके भुगतान जारी न किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर उतर कर जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़ें : उमर सरकार बनने के बाद क्या बौखला गए आतंकी संगठन? Terrorists Attacks का बढ़ा सिलसिला
पीड़ित प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्होंने विभिन्न स्थानों पर नए बिजली के खंभे और तार लगाने का काम किया था, लेकिन ठेकेदार ने उनके भुगतान जारी नहीं किए, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें : रोड का उद्घाटन करने पहुंचे MLA हुए नाराज, उद्घाटन करने से किया इनकार
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here