अमरनाथ यात्रा के लिए High Alert ! सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन शिवा'... सुरक्षा को लेकर खास तैयारी

Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jul, 2025 05:45 PM

army started operation shiva for amarnath yatra

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर हर समय तैयार हैं,

बालटाल  ( मीर आफताब ) : श्री अमरनाथ यात्रा जोरों-शोरों से चल रही है। यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त को समाप्त होगी। अमरनाथ यात्रा 2025 को सुरक्षित और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए भारतीय सेना ने "ऑपरेशन शिवा" की शुरुआत कर दी है। यह सुरक्षा अभियान अत्याधुनिक तकनीक, सतर्क निगरानी और बहुस्तरीय रणनीति पर आधारित है, जिसके तहत 8,500 से अधिक सैनिकों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। सेना, नागरिक प्रशासन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के साथ मिलकर बालटाल और पहलगाम मार्गों पर सुरक्षा का मजबूत कवच तैयार कर रही है। इस वर्ष यह अभियान ऑपरेशन सिंदूर के बाद उभरी सुरक्षा चिंताओं और पाकिस्तान समर्थित आतंकी खतरे को ध्यान में रखते हुए और भी व्यापक रूप में संचालित किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि व्यापक तैनाती के तहत, ड्रोन-आधारित खतरों का मुकाबला करने के लिए 50 से ज़्यादा सी-यूएएस और ईडब्ल्यू (इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर) प्रणालियों वाला एक समर्पित काउंटर-यूएएस (मानवरहित हवाई प्रणाली) ग्रिड तैनात किया गया है। उन्होंने आगे कहा, "यूएवी (ड्रोन) और पीटीजेड कैमरा फीड के जरिए लाइव निगरानी यात्रा काफिलों और पवित्र गुफा पर सक्रिय रूप से नजर रख रही है। पुल बिछाने, ट्रैक चौड़ीकरण और भूस्खलन शमन जैसे बुनियादी ढांचे के कार्यों के लिए इंजीनियर टास्क फोर्स को तैनात किया गया है।"

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  कश्मीर का शहीदी दिवस या आतंकवाद?  क्या है Maharaja Hari Singh गोलीकांड ? जानिए 13 जुलाई की पूरी कहानी

सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में 150 से ज्यादा डॉक्टर और पैरामेडिक्स, दो एडवांस्ड ड्रेसिंग स्टेशन, नौ मेडिकल एड पोस्ट, एक 100 बिस्तरों वाला अस्पताल और 2 लाख लीटर ऑक्सीजन से लैस 26 ऑक्सीजन बूथ भी शामिल हैं। साथ ही, सिग्नल कंपनियां, ईएमई तकनीकी टुकड़ियां और बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 25,000 लोगों के लिए आपातकालीन राशन, त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी), टेंट सिटी, जल आपूर्ति केंद्र और आवश्यक संयंत्र उपकरणों का प्रावधान किया जा रहा है।

सेना जम्मू से पवित्र गुफा तक वास्तविक समय में काफिले की ट्रैकिंग का उपयोग कर रही है, जिसमें ड्रोन और उच्च-रिज़ॉल्यूशन कैमरों से प्राप्त जानकारी को एकीकृत किया जा रहा है। यह तकनीक अब एजेंसियों को किसी भी आपात स्थिति में तेजी से खतरे को पहचानने में मदद कर रही है और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच तुरंत संपर्क और तालमेल बनाना आसान बना रही है। 

एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर हर समय तैयार हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर घायल लोगों को तुरंत निकाला जा सके या किसी भी आपात स्थिति में जल्दी कार्रवाई की जा सके। इससे सुरक्षा व्यवस्था में हवाई मदद भी शामिल हो गई है।

उन्होंने आगे कहा, "ऑपरेशन शिवा 2025 लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने के लिए जनशक्ति, तकनीक और तैयारियों का एक व्यापक मिश्रण है।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!