Kashmir में 9 घरों को लगी आग, फायर ब्रिगेड के कर्मी भी आए चपेट में

Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Feb, 2025 09:59 AM

fire brigade personnel caught fire

इससे पहले करीब 11.45 बजे कुर्सू राजबाग में लगी भीषण आग में कम से कम 5 रिहायशी इमारतें जलकर खाक हो गईं।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को आग की 2 अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 9 रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए।

यह भी पढ़ेंः Telangana Tunnel Collapse : फंसे हुए मजदूरों में Jammu Kashmir का युवक भी शामिल, परिवार का बुरा हाल

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आग पर काबू पाने के अभियान के दौरान 2 दमकलकर्मी घायल हो गए। अग्निशमन एवं आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि घायलों की पहचान प्रमुख दमकल कर्मी मोहम्मद याकूब और दमकल कर्मी फैयाज अहमद के रूप में की गई है। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि बीती दोपहर श्रीनगर के ईदगाह में एक घर में आग लग गई और इसने आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे 4 रिहायशी घरों को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि ईदगाह में आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ेंः Toll Plaza से गुजरने से पहले पढ़ लें यह खबर, बदल गए Rules

इससे पहले करीब 11.45 बजे कुर्सू राजबाग में लगी भीषण आग में कम से कम 5 रिहायशी इमारतें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही शहर के विभिन्न दमकल केंद्रों से कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गईं। दोनों जगहों पर आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

82/0

8.0

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Rajasthan Royals need 99 runs to win from 12.0 overs

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!