Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Nov, 2024 11:35 AM
आरोपी की पहचान पंकज निवासी बसोहली जिला कठुआ के रूप में की गई है।
जम्मू : जम्मू एंड कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (जे.के.ए.एस.) महिला अधिकारी को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजना एक मनचले को मंहगा पड़ा। महिला अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पंकज निवासी बसोहली जिला कठुआ के रूप में की गई है। महिला अधिकारी का आरोप था कि आरोपी सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ अभद्र कमैंट व संदेश भेजता था।
ये भी पढे़ंः Jammu Kashmir में बंद हुआ ये मुख्य मार्ग, Alert जारी
महिला अधिकारी पहले कठुआ जिले में तैनात रह चुकी है। आरोपी ने उसका नं. भी किसी से ले लिया था और उसे फोन पर भी तंग करने लगा। इसके बाद उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह महिला अधिकारी के पति, जो पेशे से डाक्टर है, को भी फोन कर महिला के अपहरण की धमकियां देने लगा। आरोपी की हरकतों से तंग आकर महिला अधिकारी ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaisho devi जाने वालों के लिए Good News, भक्तों को मिलेगी एक और नई सुविधा
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। फिल्हाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here