Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 May, 2024 10:09 AM

उन्होंने कहा कि शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
उधमपुर(रविंदर): जम्मू-कश्मीर के डी.जी.पी. आर.आर. स्वैन ने बसंतगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उधमपुर एनकाउंटर में शहीद हुए वी.डी.जी. सदस्य परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ए.डी.जी.पी. जम्मू, डी.आई.जी. उधमपुर और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : मनी लांड्रिंग मामले में आई.ए.एस. अधिकारी कोर्ट में पेश, अदालत ने सुनाया यह फैसला
जानकारी के अनुसार बसंतगढ़ में अपने दौरे दौरान डी.जी.पी. स्वैन आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए वी.डी.जी. सदस्य मोहम्मद शरीफ के घर पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ ही हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहीद का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पुलिस परिवार के साथ खड़ी है।