Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Apr, 2025 11:16 AM

नवरात्रों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रत रखकर मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंच रहे हैं।
कटड़ा(अमित): चैत्र नवरात्रों के दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंच रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पहले 3 नवरात्रों में अब तक 1.32 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दरबार में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया है।
पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार पहले नवरात्र पर 47,988, दूसरे नवरात्र पर 45,200 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी भवन पर स्थित प्राकृतिक पिंडियों के समक्ष नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया था। तो मंगलवार की रात खबर लिखे जाने तक 39100 के करीब श्रद्धालु यात्रा आर.एफ.आई.डी. कार्ड लेकर वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।
यह भी पढ़ेंः कई दिनों से जल रहे Bandipora के जंगल, वन विभाग ने जारी किया Update
व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड ने लंगरों में दी फलाहार की सुविधा
नवरात्रों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु व्रत रखकर मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने इस बार यात्रा मार्ग पर बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे लंगरों में फलाहार की सुविधा का भी प्रबंध किया है ताकि श्रद्धालु इन लंगरों से नि:शुल्क फलाहार रूपी प्रसाद ग्रहण कर सकें।
यह भी पढ़ेंः Tulip Garden के पास मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंचे सुरक्षाबल
श्राइन बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं की यात्रा को सुखद बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, खाने-पीने की उचित व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय सहित यात्रा मार्ग पर अन्य प्रबंध भी किए जा रहे हैं।
श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा मार्ग पर तारा कोट, अर्द्धकुंवारी, सांझीछत और भैरोघाटी में नि:शुल्क लंगर सेवा चल रही है। इस बार नवरात्रों में नि:शुल्क फलाहार की व्यवस्था की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here