गांदरबल आतंकी हमले में मारे गए डॉक्टर के घर पहुंचे CM Omar, परिवार के साथ व्यक्त की सहानुभूति
Edited By Sunita sarangal, Updated: 22 Oct, 2024 05:56 PM
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नैयदगाम गांव में डार के घर का दौरा किया।
श्रीनगर(मीर आफताब): जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांदरबल में रविवार को आतंकी हमले में मारे गए डॉ. शाहनवाज डार के घर का दौरा किया।
यह भी पढ़ें : Kashmir : छात्राओं पर अत्याचार करने वाले Teacher पर Action, की गई यह कार्रवाई
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नैयदगाम गांव में डार के घर का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने मारे गए डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। अब्दुल्ला के साथ उनके सलाहकार नासिर असलम वानी भी थे।
यह भी पढ़ें : अतिरिक्त उपायुक्त ने टैक्सी चालकों से की मुलाकात, ARTO को दिए ये निर्देश
गौरतलब है कि डॉक्टर और 6 मजदूरों को रविवार शाम श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। डॉ. डार ए.पी.सी.ओ. इंफ्राटेक नामक एक बुनियादी ढांचा कंपनी में सुरंग निर्माण स्थल पर तैनात थे, जिसके लिए वे काम कर रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here