J&K : इस हाईवे को फिर से बंद करने की तैयारी, Cm Omar Abdullah ने दी जानकारी

Edited By VANSH Sharma, Updated: 26 Apr, 2025 03:25 PM

cm omar abdullah gives information

पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत अफ़सोसनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए था।

रामबन : जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला आज रामबन पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका यहां आने का मकसद रामबन में हुई तबाही की स्थिति का जायज़ा लेना है।  

उन्होंने कहा कि मैं यहां पहुंचा हूं, लेकिन पहलगाम में जो घटना हुई है, वह बहुत चिंता का विषय है। मैं लोगों को ये यकीन दिलाना चाहता हूं कि सरकार की नजर सिर्फ पहलगाम पर नहीं है, बल्कि रामबन  पर भी मेरा पूरा ध्यान है।

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि हाईवे का एक हिस्सा खोल दिया गया है, लेकिन एक दिन के लिए उसे फिर बंद करना पड़ेगा। इसके लिए जम्मू से फंड भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों की जमीन बाढ़ में बह गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए उपायुक्त रामबन से बात हुई है। उन्होंने पांच मरला जमीन दिलाने की बात कही है। उमर ने यह भी कहा कि यहां जिन नालों से खतरा है, उन्हें पूरी तरह से नियंत्रित करने की योजना बनाई जाएगी।

पहलगाम की घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत अफ़सोसनाक है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर कभी यह नहीं माना कि यह एक आतंकी हमला था। शुरुआत में तो पाकिस्तान ने कहा था कि यह हमला भारत के अंदर ही हुआ है।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!