Breaking News: Rajouri में नियंत्रण रेखा के पास सैनिकों के मिले हत्थियार, इलाके में फैली दहशत

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Jul, 2024 05:30 PM

breaking news weapons of soldiers found near the line of control in rajouri

इलाके में एक पिस्तौल, दो भरी हुई मैगजीन और पिस्तौल की 37 गोलियां बरामद की गईं।

राजौरी (शिवम बक्शी ) : राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के झंगेर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों द्वारा एक पिस्तौल, दो भरी हुई मैगजीन और पिस्तौल की 37 गोलियां बरामद की गई है। गौरतलब है कि गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को एक क्वाडकॉप्टर की गतिविधि देखी गई है। इस गतिविधि के देखे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की जिसके बाद उस इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ेंः  Kargil से PM Modi का पाकिस्तान को दो टुक संदेश, कहा- इतिहास से सबक लें...

मिली जानकारी के अनुसार भवानी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सैर गांव में दुश्मन के क्वाडकॉप्टर की गतिविधि देखी गई, जिसके बाद पोस्ट पर तैनात सैनिकों ने उड़ती हुई वस्तु पर कुछ राउंड फायर किए और वह गायब हो गई, लेकिन दुश्मन की तरफ वापस नहीं लौटी।

ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2024: हत्या कर अमरनाथ यात्रा पर जा रहा था हत्यारा,  Police ने ऐसे किया Arrest

आज सुबह सुरक्षा बलों द्वारा सैर गांव व उसके आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिसके दौरान एक पिस्तौल, दो भरी हुई मैगजीन और पिस्तौल की 37 गोलियां बरामद की गईं, इससे दहशत का माहौल बन गया है व इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

ये भी पढ़ेंः  फरार Narco Terrorist पर चला SIA का डंडा, लाखों की सम्पत्ति पर लिया सख्त Action

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!