Breaking News: श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा शुरू, यात्री खूबसूरत पहाड़ों का लेंगे नजारा

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Aug, 2024 03:44 PM

breaking news shri baba budha amarnath yatra begins pilgrims

देश भर से हजारों लोग राजौरी और पुंछ के इलाकों में पुंछ मंडी में श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में मत्था टेकने आते हैं।

राजौरी ( शिवम बक्शी ) : जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू हो गई है। रक्षाबंधन से पहले हर साल यह यात्रा आयोजित की जाती है और देश भर से हजारों लोग राजौरी और पुंछ के इलाकों में पुंछ मंडी में श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में मत्था टेकने आते हैं। बुधवार को यात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू से राजौरी पहुंचा।

ये भी पढ़ेंः  Breaking J&K: बंद हुआ ये मार्ग, खड्ड में पानी आने से फंसे कई वाहन, देखें तस्वीरें...

सुंदरबनी में नाश्ते के लिए कुछ देर रुकने के बाद यात्रा राजौरी कैंप पहुंची, जहां वे करीब दो घंटे तक रुके और दोपहर का भोजन किया। तीर्थयात्रियों के जत्थे को बाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुंछ के लिए रवाना किया गया, जहां यात्री पुंछ शिविर में रात बिताएंगे और फिर पुंछ मंडी में श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे, जहां चट्टानी रूप में शिवलिंगम स्थित है। 

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024: टूटे 12 साल के Record,अब तक इतने शिव भक्त कर चुके गुफा के दर्शन
 
इस वर्ष, आतंकवादी घटनाओं की आशंका के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों द्वारा चौकसी बरती जा रही है। आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!