Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Jan, 2025 07:52 PM
जिला शोपियां और जिला गांदरबल में आयोजित अंडर ट्रायल समीक्षा समिति (UTRC) की पहली बैठक में 6 विचाराधीन कैदियों की रिहाई का निर्णय लिया गया है।
जम्मू-कश्मीर : जिला शोपियां और जिला गांदरबल में आयोजित अंडर ट्रायल समीक्षा समिति (UTRC) की पहली बैठक में 6 विचाराधीन कैदियों की रिहाई का निर्णय लिया गया है। यह बैठक जिला शोपियां में जम्मू-कश्मीर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शोपियां द्वारा आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश महमूद अहमद चौधरी ने की, और इसमें शोपियां के उपायुक्त मोहम्मद शाहिद सलीम डार सहित अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेंः Rajouri Breaking: 'रहस्यमय बीमारी' का बढ़ता कहर, 2 और लोग बने शिकार
मेडिकल बोर्ड की भी हुई सिफारिश
समिति ने सचिव, डीएलएसए शोपियां द्वारा प्रस्तुत मामलों पर विचार किया और तीन विचाराधीन (अंडर ट्रायल) कैदियों की रिहाई की सिफारिश की। इसके अतिरिक्त, समिति ने दो अन्य अंडर ट्रायल कैदियों के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन की सिफारिश की। यह बैठक गांदरबल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल नासिर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो कैदी रिहाई के लिए योग्य हैं, उन्हें समय पर रिहा किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः माता वैष्णो देवी से महाकुम्भ तक : Railway ने शुरू की 3 डायरेक्ट Trains, खबर में लें Timing की जानकारी
UTRC (अंडरट्रायल समीक्षा समिति) की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि न्यायिक प्रक्रिया में देरी न हो और अंडर ट्रायल कैदियों की स्थिति की उचित समीक्षा की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here