Edited By Neetu Bala, Updated: 17 Jun, 2024 07:01 PM
लखनपुर में यात्रा को लेकर बनाए जाने वाले कॉरिडोर में सुविधाओं के साथ-साथ साज सजावट, रंग-रोगन का काम चल रहा है।
कठुआ : आगामी 29 जून से शुरू होने जा रही श्री पवित्र बाबा बर्फानी अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार पर तेज कर दी गई हैं। गत दिनों जिला विकास उपायुक्त डॉ. राकेश मिन्हास के दौरे के बाद यहां विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए टीमें जुट चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: Jammu-Kashmir में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेल ब्रिज पर दौड़ी पहली Train
लखनपुर में यात्रा को लेकर बनाए जाने वाले कॉरिडोर में सुविधाओं के साथ-साथ साज सजावट, रंग-रोगन का काम चल रहा है। यहां यात्रियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, आपात स्थिति में यात्रा रुकने पर भी यात्रियों के ठहरने के प्रबंध प्रशासन करेगा। प्रवेशद्वार लखनपुर में यात्रियों की सुविधाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट स्थापित किए जा चुके हैं। जबकि अन्य टीमें भी अपने अपने काम में लगी हैं। यही नहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एडवांस सुरक्षाबलों की टुकड़ियां भी पहुंच चुकी हैं। यात्रा के लिए पहुंचने वाले भक्तों के स्वागत की तैयारियां भी प्रशासन और जिला कठुआ करेगा।