Edited By Kamini, Updated: 29 Nov, 2024 04:01 PM
तहसीलदार ने कहा कि, उनकी टीम मामले की सक्रिय रूप से जांच कर रही है।
हंदवाड़ा (मीर आफताब) : हंदवाड़ा में तहसीलदार लोगों को चेतावनी देते हुए नजर आए। दरअसल, हंदवाड़ा तहसील में अवैध रूप अखरोट के पेड़ काटने का मामला सामने आया। तहसीलदार हंदवाड़ा, जीशान अहमद खान ने आज हंदवाड़ा तहसील में अवैध रूप से काटे गए अखरोट के पेड़ को बरामद किए है।
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड ऐक्ट्रेस Shilpa Shetty के घर सुबह-सुबह मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर
मीडिया से बात करते हुए, तहसीलदार खान ने कहा कि बिना उचित दस्तावेज के किसी को भी अखरोट के पेड़ को काटने का अधिकार नहीं है, भले ही वह उनकी अपनी जमीन पर ही क्यों न हो। उन्होंने पुष्टि की कि संबंधित पेड़ राज्य की जमीन पर काटा गया था। उनकी टीम मामले की सक्रिय रूप से जांच कर रही है। उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अखरोट के पेड़ को काटने के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को जवाबदेह ठहराया जाए।" तहसीलदार खान ने यह भी चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से अखरोट के पेड़ को काटते हुए पाया गया तो उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और कानून के अनुसार FIR दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here