Edited By Neetu Bala, Updated: 10 Aug, 2025 01:39 PM

यह टोल प्लाजा न केवल आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ डालेगा, बल्कि इससे महंगाई भी बढ़ेगी।”
अखनूर ( रोहित मिश्रा ) : जम्मू-अखनूर रोड पर बनाए जा रहे नए टोल प्लाजा को लेकर आज समाजसेवी सुशील कुमार, बाबा भारती और रघुवीर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस टोल के निर्माण को आम जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में यह स्पष्ट कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स केवल 60 किलोमीटर की दूरी के बाद ही वसूला जाएगा। लेकिन जम्मू-अखनूर मार्ग पर केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर ही टोल लगाने की तैयारी हो रही है, जो पूरी तरह अनुचित है।
उन्होंने आगे कहा, “हम यह अन्याय कतई नहीं होने देंगे। यह टोल प्लाजा न केवल आम नागरिकों पर आर्थिक बोझ डालेगा, बल्कि इससे महंगाई भी बढ़ेगी।” बाबा भारती ने बताया कि जम्मू, अखनूर और खोड़ के व्यापारी अपने सभी जरूरी सामान जम्मू शहर से ही लाते हैं। ऐसे में टोल टैक्स लागू होने से माल लाने-ले जाने का खर्च बढ़ेगा, जिसका सीधा असर सामान की कीमतों पर पड़ेगा और महंगाई और अधिक बढ़ेगी।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस टोल प्लाजा के निर्माण को तत्काल रोका जाए और जनता की जरूरतों व सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो आगे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here