Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jun, 2024 04:49 PM
सहायक राजस्व आयुक्त ने जिला अस्पताल की इंडोर ब्लॉक का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जाना।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : सहायक राजस्व आयुक्त कदीर उल रहमान ने देर रात पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल का औचक दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं ग्रहण कर रहे मरीजों का हाल-चाल जान उनके कुशलक्षेम को जान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। देर रात जिला अस्पताल पहुंचे अधिकारी ने इस दौरे की शुरुआत आकस्मिक ब्लॉक से की। जहां पर उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जाना और अस्पताल के चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों से बातचीत कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। इसके उपरांत अधिकारी ने जांच हेतु आए लोगों से भी बात की।
ये भी पढ़ेंः अब Jammu शहर में देखे गए संदिग्ध, सुरक्षा बलों ने चलाया Search operation
सहायक राजस्व आयुक्त ने इसके बाद जिला अस्पताल की इंडोर ब्लॉक का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम जाना, जबकि उनके साथ आए तीमारदारों से भी बात की। अधिकारी ने अस्पताल की लैब,ओप्रैशन थियेटर सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों का दौरा कर वहां कार्यरत लोगों से मुलाकात कर उनके दुख तकलीफों को भी सांझा किया। सहायक राजस्व आयुक्त ने चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ से बात करते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले हर इंसान को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं और सरकार द्वारा जारी योजनाओं का और ज्यादा बेहतर ढंग से लाभ प्रदान किया जाए।